गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में वोट मांगने पर रोक





 
चंडीगढ़ से इन्द्रप्रीत सिंह. श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में राजनीतिक पार्टियां वोट नहीं मांग सकतीं। फतेहगढ़ साहिब जोड़ मेले मंे अकाली दल के श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में वोट मांगे जाने की शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी कुसुमजीत सिद्धू ने चुनाव आयोग को भेज दी है। साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से इस संबंधी रिपोर्ट भी मांगी है।

कुसुमजीत ने बताया कि राजनीतिक रैलियों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशन नहीं किया जा सकता। साथ ही यदि जोड़ मेले जैसे धार्मिक समारोहों की कांफ्रेंसों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया है तो वहां केवल धार्मिक भाषण ही किए जाएं ,वोट न मांगे जाएं। काबिले गौर है कि मकर संक्रांति के अवसर पर मुक्तसर में भी धार्मिक कांफ्रेंसों का राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया जाना है।

पुलिस नहीं कर सकती जांच

एक लाख से ज्यादा कैश साथ ले जाने की जांच पुलिस नहीं कर सकती। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए रेवेन्यू अधिकारियों, मेजिस्ट्रेट आदि की टीमें गठित की गई हैं। पुलिस केवल उनकी मदद के लिए है। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच करोड़ रुपए पकड़े गए हैं जबकि सबसे ज्यादा खन्ना में 1.2 करोड़ पकड़ा गया है।

बठिंडा मंे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के फोटो लगे राशन कार्ड बांटने पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने रोक लगा दी है। चुनाव अधिकारी ने कहा, किसी भी राशन कार्ड पर मुख्यमंत्री का फोटो नहीं होगा। इसके अलावा बसों से भी मुख्यमंत्री के फोटो हटाने को कहा गया है। लेकिन साथ ही साफ किया गया है कि जो फोटो पेड विज्ञापन में लगी है वह नहीं हटाई जाएगी,बल्कि उसे खर्च में डाला जाएगा। बारहवीं कक्षा की लड़कियों को बांटे गए साइकिलों पर मुख्यमंत्री की फोटो हटाने संबंधी कुसुमजीत सिद्धू ने कहा, जो साइकिल लड़की को दी गई उस पर लगाना या हटाना उसकी मर्जी है

शिकायतों का लगा अंबार

चुनाव विभाग को इस समय तक 129 मिल चुकी हैं। पिछले 24 घंटों मंे ही 77 शिकायतें प्राप्त हुईं। चमकौर में साहिब में सिलाई मशीनें और मोहाली जिले में एन के शर्मा द्वारा पैसे बांटने की शिकायतें भी आयोग को प्राप्त हुई हैं। सिलाई मशीने कब्जे मंे ले ली गई हैं। करतारपुर में अकाली प्रत्याशी अविनाश चंद्र के खिलाफ नींव पत्थर रखने की शिकायत मिली है।

पांच जिला एसएसपी बदलो

फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मोहाली और बठिंडा के जिला पुलिस प्रमुखांे को बदलने की शिकायतें चुनाव आयोग को प्राप्त हुई हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी कुसुमजीत सिद्धू ने बताया कि इन शिकायतों को इन पांच जिलों के पुलिस प्रमुखांे और बठिंडा के आईजी के खिलाफ आई शिकायतों को प्रमुख गृह सचिव को भेज दिया गया है। जांच के बाद चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कृषि मंत्री सुच्च सिंह लंगाह द्वारा पूरे जिले में अपने चहेते एस.एच.ओ और डीएसपी को लगाने संबंधी शिकायत भी आयोग को प्राप्त हुई है और कहा है कि इन सभी को बदला जाए।




Share your views...

0 Respones to "गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में वोट मांगने पर रोक"

Post a Comment

Tags


Powered by WidgetsForFree

Popular Posts

 

Popular Posts

Recent Posts

Ads

About Me

Stay Connected

Featured Content

Popular Posts

Be our Fan on Facebook

Our Partners

Resources and Tools

© 2010 KhalsA OnlinE All Rights Reserved Thesis WordPress Theme Converted into Blogger Template by Hack Tutors.info